चंडीगढ़ - पानीपत के इसराना में कल एक बहुत ही दर्दनाक हादसे में तीन दोस्त जिन्दा जल गए। ये हादसा एक ट्रक और कार में टक्कर होने के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार युवकों ने जान बचाने का हर प्रयास किया लेकिन असफल रहे। आग लगने के बाद कार काफी देर तक हिलती रही जिससे लगता है कि युवक अंदर तड़प रहे थे और कार का गेट या शीशा तोड़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हुए और तड़प-तड़प कर सबकी मौत हो गई।
आग इतनी तेज थी कि किसी ने पास जाना उचित नहीं समझा। कुछ देर बाद एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुँची और खिड़की तोड़ शवों को निकाला गया लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। शव के हिस्से तूरकर गिरने लगे थे। कार के ड्राइवर सीट पर बैठे युवक के हाथ में मोबाइल था लेकिन वो भी पूरी तरह जल चुका था। देखें कैसे जल रही थी कार और मौके पर दूर से सब कुछ देख रहे थे लोग
पानीपत-रोहतक हाईवे पर कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार में आग लग गई। कार सवार तीन लोग जिंदा जल गए। pic.twitter.com/rv4xIQZClH
— Anurag shukla (@Aanuragshukla) April 15, 2022
Post A Comment:
0 comments: