फरीदाबादः पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी में एसपीओ द्वारा रिश्वत लेने के मामले में चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए डीसीपी मुख्यालय ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।
कल विजिलेंस की टीम ने पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी में तैनात एसपीओ को ₹11000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार के मामले में चौकी इंचार्ज तथा एसपीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे
जिसके तहत डीसीपी मुख्यालय ने एसपीओ को पदभार से मुक्त करते हुए बर्खास्त कर दिया है। पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: