फरीदाबाद- पुलिस कमिशनर विकास कुमार अरोड़ा ने अपने कार्यालय सेक्टर-21 सी में हुई एनसीआर इंफोटेनमेंट एवं ग्लोबल कंफेडेरशन ऑफ एनजीओ के साथ मीटिंग लेते हुए नशाखोरी, महिला बालिका उत्पीड़न, साइबर क्राइम, यातायात जागरूकता एवं शिक्षा के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक करने के लिए सभी संस्थाओ के साथ मिलकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा - परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे-युगे अर्थात पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं को दुष्टों और सामाजिक समस्याओं का नाश करने के लिए एक जुट होकर कार्य करने वाले एनजीओ का साथ होना ज़रूरी है। उन्होंने कहा की निस्वार्थ भाव से सेवा करने का मौका ईश्वर किसी-किसी को देता है और वो और उनकी पूरी टीम इसमें तत्पर रहेगी।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका एकता रमन ने कार्यक्रम के बारे मे पुलिस कमिशनर विकास अरोड़ा को विस्तार से बताते हुए कहा की हमारा प्रयास है की लोगों कि सोच पुलिस के प्रति सकारात्मक हो इस संदेश के लिए हमने इस कार्यक्रम का नाम “वर्दियाँ और उनके रूप” रखा है।
इस अवसर पर ग्लोबल कंफेडेरशन ऑफ एनजीओ के संस्थापक ट्रस्टी एवं अध्यक्ष प्रवेश मलिक ने कहा की यह पुलिस प्रशासन का लोगों के प्रति बहुत ही सकारात्मक प्रयास है। पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप, संस्थाओ के साथ मिलकर काम करने का प्रयास सफल होगा।
इस अवसर पर डीसीपी मुख्यालय नितिश अग्रवाल ने कहा - जिस प्रकार जिले की जिम्मेदारी शासन प्रशासन करते है उसी प्रकार आम नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए काम करे तो बहुत ही सकारात्मक परिणाम आएंगे। इस योजना में सामाजिक संस्थाओ की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है। पुलिस को ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले नागरिकों की आवश्यकता है। काम से ही नाम होगा।
बैठक में भाग लेने वाली संस्थाएं - मिशन जागृति , इको सवेरा ,प्रकृति ट्रस्ट ,मायरा फाउंडेशन , बदलाव हमारी कोशिश , दाल रोटी वाले सामाजिक संगठन , नागरिक जागरुकता मंच , वे ऑफ लाइफ फाउंडेशन , दक्ष फाउंडेशन दक्षता फाउंडेशन , लोरिया प्रगति सोसायटी , बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन , जन बाल कल्याण समिति, निवाला इंटरनेशनल वेलफेयर एसोसिएशन , आगन फाउंडेशन , जन सेवा वाहिनी, ह्यूमन काइंड फाउंडेशन , स्त्री शक्ति पहल , हर्षीरत फाउंडेशन , नागरिक जागरुकता मंच , उड़ान कल्याण ट्रस्ट , अरावली ट्रस्ट , हरियाणा युवा संघ, महिला न्याय सुरक्षा मंच , अशोक जन कल्याण ट्रस्ट , सेवा भाव चैरिटेबल ट्रस्ट , वीरांगना नारी शक्ति ट्रस्ट, दिव्य ज्योति जन कल्याण ट्रस्ट , जज्बा फाउंडेशन एवं गोल्डन वे पीस फाउंडेशन ने भाग लिया। बैठेक मे GCNGO के ट्रस्टी एवं महासचिव डॉक्टर अजय गर्ग ने कहा की यह एक सुनहरा मौका है जब हम सब मिलकर अपने शहर मे जागरूकता ला सकते है। हम सब मिलकर इस मिशन को पूरा करेंगे । उन्होंने दूसरे सभी सामाजिक संगठनों को और शहर के गणमान्य लोगों को ग्लोबल कंफेडेरशन ऑफ एनजीओ का साथ देने का आह्वान किया।
पुलिस प्रवक्ता ने जनकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्य के लिए हेल्पलाइन नंबर 7290010000 पर, महिलाएं अपनी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 1091 पर, किसी भी प्रकार का साईबर अपराध होने पर साईबर क्राइम यूनिट, हरियाणा के नंबर 1930 पर और आमजन के लिए उनकी समस्याओं के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: