नई दिल्ली- हरियाणा में पंचायत और नगर निगम चुनाव लटक रहे हैं तो दिल्ली में भी नगर निगम चुनाव फिलहाल लटक चुके हैं। हरियाणा पंचायत चुनाव लगभग एक साल से लटके हैं तो फरीदाबाद नगर निगम चुनाव भी चार महीने से लटके हैं। चुनाव लटकने से कई तरह की चर्चाएं हैं। हरियाणा के बारे में कहा जा रहा है कि सत्ताधारी पार्टी हार की डर से चुनाव लटका रही है तो दिल्ली में एक अलग ही हवा बहने लगी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा ज्यादा से ज्यादा वसूली करने के लिए चुनाव लटका रही है और बुलडोजर का भय दिखा भाजपा नेता वसूली करने में जुटे हैं।
दिल्ली के उप मुख्य्मंत्री मनीष सिसौदिया ने एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने लिखा है कि प्रिय विधायक, हमारे पास कई लोगों से शिकायतें आ रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग अब दिल्ली में घरों और दुकानों पर जाकर आम लोगों को धमकी दे रहे हैं कि इतने पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारे घर पर भी बुलडोजर चलवा देंगे पढ़ें पूरा पत्र
केजरीवाल ने क्या लिखा है पढ़ें
पूरी दिल्ली से इस तरह की कई शिकायतें आ रहीं हैं। दिल्ली के लोग खुलेआम इस क़िस्म की उगाही और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे। क्या इसलिए MCD के चुनाव टाले हैं? https://t.co/JilY2LnO0U
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 22, 2022
Post A Comment:
0 comments: