हरियाणा: फरीदाबाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हरियाणा फरीदाबाद द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ व NIT क्षेत्र में डॉक्टर सचिन शर्मा खाद सुरक्षा अधिकारी व पुलिस के साथ अचानक चेकिंग की गई। टीम द्वारा बल्लभगढ़ क्षेत्र में जे के पनीर भंडार दुकान नंबर 44 न्यू सब्जी मंडी बल्लभगढ़ को चैक किया गया, जिसे जफरुद्दीन नामक व्यक्ति चलाता है जो मेवात क्षेत्र से पनीर, खोया इत्यादि मंगवा कर स्थानीय मार्केट में बेचता है।मौका पर डॉक्टर सचिन द्वारा दुकान में रखे खाद्य पदार्थों को चेक किया गया जो अलग अलग फिज्रर में करीब 10 क्विंटल (1000 KG) पनीर रखा मिला, करीब 100 किलोग्राम खोया जहां व घी पाया गया। जहाँ से पनीर, खोया व घी के कुल 4 सैंपल डॉक्टर सचिन शर्मा द्वारा लिए गए।
उसके उपरांत टीम ने NIT 2 फरीदाबाद में रमेश पनीर भंडार का औचक निरीक्षण किया गया। यह दुकान रमेश लाल नामक व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही है। इनके द्वारा ट्रेडिंग का काम किया जाता है इनकी दुकान पर होडल कोसी व अन्य क्षेत्रों से पनीर मंगा कर स्थानीय मार्केट में बेचा जाता है। खाद सुरक्षा अधिकारी द्वारा दुकान में चेकिंग के दौरान करीब 600 किलोग्राम पनीर, देशी घी 80 किलोग्राम व 600 किलोग्राम खोया तथा गुलाब जामुन रखे मिले। डॉ सचिन शर्मा द्वारा दुकान से पनीर, खोया, गुलाब जामुन व घी के अलग अलग 4 सैम्पल लिए गए। दोनों स्थानों से लिए गए सैंपल को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा तथा रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई मुख्यालय पंचकूला के आदेशअनुसार राजेश चेची डीएसपी मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ह फरीदाबाद के नेतृत्व में की गई टीम में इंस्पेक्टर जगदीश, सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, एएसआई महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल प्रभुदयाल व राजीव कुमार तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।
Post A Comment:
0 comments: