Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

डेलोईट USA के कंसल्टेंट आशीष चौहान ने JC यूनिवर्सिटी में लोगों को दिए स्किल्स को बेहतर करने के टिप्स

Ashish-Chauhan-Consultant-Deloitte-USA-gives-tips-on-improving-skills-to-people-at-JC-University
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Ashish-Chauhan-Consultant-Deloitte-USA-gives-tips-on-improving-skills-to-people-at-JC-University

हरियाणा: फरीदाबाद कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन में न सिर्फ आप अपने बाहर के स्टेकहोल्डर्स से संचार करते हैं बल्कि आप अपने संगठन के भीतर भी अपने सहकर्मियों से, विभिन्न विभागों से लगातार संपर्क रखते हैं और एक साथ काम करते हैं। एक सफल कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन कर्मी के लिए जरूरी है कि वह अपने स्किल्स जैसे लेखन, मीडिया सम्पर्क एवं विश्लेषण योग्यता, सामरिक संचार, निर्णयात्मक क्षमता, क्रिटिकल थिंकिंग, प्रेजेंटेशन स्किल्स पर काम करें। यह वक्तव्य आशीष चौहान, सीनियर कंसल्टेंट- डेलोईट यूएसए ने जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के द्वारा मीडिया छात्रों के लिए आयोजित दो दिवसीय मास्टर क्लास के ‘कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन’ विषय पर बोलते हुए पहले सत्र में कहा। 

आशीष चौहान ने कहा कि स्किल्स को बढ़ाने और बेहतर करने के लिए यह जरूरी है कि आप संबंधित विषय पर ट्रेनिंग या कोर्स करें। ऐसे बहुत से कोर्स और ट्रेनिंग है जो इंटरनेट पर फ्री में उपलब्ध हैं। आशीष चौहान ने मीडिया छात्रों को कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन के साथ साथ कॉर्पोरेट कल्चर, ब्रांड पहचान तथा स्टेकहोल्डर प्रबन्धन आदि विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी।

‘इंडस्ट्री रेडी पोर्टफोलियों कैसे बनाएं’ विषय पर आयोजित मास्टर क्लास के दूसरे सत्र में सॉफ्ट स्किल ट्रेनर और कम्युनिकेशन एक्सपर्ट पूजा गुलाटी ने छात्रों से संवाद करते हुए बताया कि किस प्रकार एक पोर्टफोलियों आपके साक्षात्कार और रोजगार में अहम भूमिका निभाता है। अच्छे पोर्टफोलियों के लिए जरूरी है कि आपने उसे कितने सृजनात्मक तरीके से बनाया है तथा क्या पोर्टफोलियों आपके काम को सही तरीके से प्रदर्शित कर रहा है। यह सरल तथा प्रभावी होना चाहिए। इसके लिए क्यूरेट, क्लियर एंड कन्साइज 3C नियम को ध्यान  रखना चाहिए।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समन्वयक डॉ. पवन सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग ने मीडिया एक्स्पर्ट आशीष चौहान और पूजा गुलाटी का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अतुल मिश्रा, डीन, लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज़ ने आए हुए मीडिया एक्स्पर्टस का धन्यवाद किया। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

news

Post A Comment:

0 comments: