नई दिल्ली- पिछले लगभग डेढ़ महीने से देखा जा रहा है कि हरियाणा के आम आदमी पार्टी के जिला मुख्यालयों पर या प्रदेश प्रभारी के दफ्तर पर जो भी पहुँच रहा है उसे टोपी पहना दी जा रही है। टोपी पहनने वालों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं ली जा रही है। सैकड़ों ऐसे लोगों को टोपी पहना दी गई है जिनकी छबि अच्छी नहीं है या अन्य तरह से गलत लोग हैं। ऐसी बातें अब दिल्ली दरबार तक पहुँच चुकी हैं जिसके बाद अब निर्णय लिया गया है कि अन्य पार्टियों के नेताओं की अब डायरेक्ट आम आदमी पार्टी में इंट्री नहीं होगी। पहले दिल्ली दरबार उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल करेगा फिर टोपी पहनायेगा।
अभी तक पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता किसी को भी टोपी पहना देते थे लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर पाएंगे। अब टोपी पहनाने का काम केजरीवाल करेंगे। पार्टी के जिला अध्यक्ष भी अब डायरेक्ट किसी को टोपी नहीं पहना पाएंगे। अब जिला अध्यक्ष हों या प्रदेश प्रभारी अगर उनके पास किसी पार्टी का नेता टोपी पहनने गया तो वो उस नेता को लेकर दिल्ली दरबार पहुंचेंगे और फिर केजरीवाल उस नेता के बारे में जानकारी हासिल करेंगे फिर उसे टोपी पहनने का सौभाग्य प्राप्त होगा। अगर वो नेता पार्टी के मापदंड पर खरा ना उतरा तो उसे आप की टोपी पहनने का सौभाग्य प्राप्त नहीं होगा। सूत्रों की मानें तो हरियाणा कांग्रेस के आधा दर्जन पूर्व विधायक लाइन में लगे हैं उनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है जिसके बाद दिल्ली दरबार कोई फैसला लेगा। यही नहीं जल्द हरियाणा के कुछ जिलों में केजरीवाल रोड शो भी कर सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: