फरीदाबाद, 22 अप्रैल। आम आदमी पार्टी निरंतर विस्तार करती जा रही। इसी कड़ी में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर चचंल तवरं के नेतृत्व में वार्ड नं. 15 से सोनिया कथुरिया, आसिफ खान एवं दो दर्जन महिलाओं एवं युवाओं ने पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि सोनिया कथुरिया, आसिफ खान एवं दर्जन भर महिलाओं एवं युवाओं के पार्टी में आने से आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी। चाहे कोई भी वार्ड हो पार्टी मजबूत उम्मीदवार उतारेगी और निगम चुनावों में भारी मतों से जीत हासिल करेगी। भड़ाना ने कहा कि इस बार मेयर आम आदमी पार्टी का बनेगा और दिल्ली की तर्ज पर पूरे फरीदाबाद में विकास कार्य कराए जाएंगे। फरीदाबाद दिल्ली की सीमा से लगता हुआ जिला है और काफी हद तक यहां का भौगोलिक परिवेश दिल्ली से मेल खाता है। इसलिए हमारा यही प्रयास होगा कि दिल्ली के लोगों की तरह फरीदाबाद की जनता को भी मूलभूत सुविधाएं पानी फ्री, बिजली हाफ, सीवर जाम से मुक्ति, सडक़ें साफ-सुथरी और बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा मिले।
भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज आईएएस, आईपीएस लॉबी से लेेकर नीचले स्तर तक लोगों के दिल में जगह बना ली है। दिल्ली में लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के बाद, अब पंजाब में भी लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली एवं पानी दिया जा रहा है। ऐसे में क्या हरियाणा के लोगों का हक नहीं बनता कि उनको नि:शुल्क पानी, फ्री बिजली, अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। उन्होंने भाजपा एवं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 75 सालों में दोनों ने मिलकर देश को भट्टी में झोंकने का काम किया है। पहले कांग्रेस और अब भाजपा सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और हमारे टैक्स की गाढी कमाई को अफसरों से मिलीभगत कर ये नेता खा रहे हैं। भड़ाना ने कहा कि हरियाणा में आप की सरकार आने पर दिल्ली मॉडल अपनाया जाएगा और बहन-बेटियों को सुरक्षा एवं शिक्षा देने का काम किया जाएगा। इसी कड़ी में भीम यादव एवं मजूं गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां एवं सोच गरीब, मजदूर एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाे को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे की है और पार्टी की इसी सोच से प्रभावित होकर आज सैकड़ों समर्थक पार्टी में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद सहित हरियाणा में आम आदमी पार्टी के संगठन होत जा रहे है। केजरीवाल जी ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं प्रदान की हैं, जबकि अन्य प्रदेशों में शिक्षा के नाम पर जमकर लूट हो रही है और इलाज के अभाव में लोग मर रहे हैं। कहीं न कहीं केजरीवाल जी ने आम जरूरतमंद लोगों की मुख्य जरूरतों को पूरा करने का काम किया है। इस मौके पर तेजंवत सिंह बिट्टू, बृजेश नागर, चचंल तवंर, चाँद खान, रानों रानी, गुलशन, विमला देवी, नूरजहां बेगम, हरशित कथूरिया, जीतू कोली, विशाल मेहरा, आमिर शेख, कमरूद्दीन खान, मुकेश कुमार, भोल कुमार, पोले सिंह, साहिल खान, समीर शेख, निरंकार, जानूद्दीन सहित अन्य उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: