खेल मंत्री ने बताया कि सरकार खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल स्टेडियम व परिसरों में काम करने वाले कर्मचारियों के हित में भी लगातार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने खेल प्रेम का परिचय देते हुए इस बार खेलों के बजट में भी वृद्धि करते हुए इसे 540 करोड से अधिक तक पहुंचा दिया है। जिससे प्रदेश के हजारों खिलाड़ी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिदिन उनके हित में निर्णय ले रही है।
254 ग्राउंड मैन और 203 चौकीदार कम माली व स्विपर्स को मिलेगा लाभ, होगी वेतन में बृद्धि-संदीप सिंह
254-Ground-Man-and-203-Chowkidar-cum-Gardener-and-Swipers-will-get-benefit-there-will-be-increase-in-salary-Sandeep-Singh
Post A Comment:
0 comments: