चंडीगढ़ :कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने सरकारी बूस्टर पर एयर कंडीशनर और फ्रिज सहित वाटर कूलर लगाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया। शर्मा के सवाल के जवाब में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाक्टर कमल गुप्ता ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम में किसी बूस्टर पर कोई एसी या फ्रिज नहीं लगाया गया है। 28 जून 2021 की रात फरीदाबाद के वार्ड नंबर छह के एक मामले में मंत्री ने बताया कि अभी इस मामले की जांच लंबित है। विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से मिला गलत जवाब विधानसभा में दिया गया है। उन्होंने फरीदाबाद नगर निगम के मुख्य अभियंता द्वारा आठ जुलाई 2021 को की गई जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसमें कहा गया है कि संबंधित बूस्टर के जेई ने खुद माना है कि बूस्टर पर एसी और फ्रिज सहित वाटर कूलर लोगों की सुविधा के लिए उसने अपने खर्चे पर लगाया गया है। यदि विभाग को आपत्ति है तो वह इन्हें हटा देगा।
नीरज शर्मा के अनुसार नौ माह से चल रहे एक मामले की जांच अभी तक लंबित बताई गई है। इसके अलावा सदन में उन्हें यह भी गलत जानकारी दी गई कि किसी बूस्टर पर एसी और फ्रिज नहीं लगे हैं। यह सदन की अवमानना है। इसके लिए वह विधानसभा के अध्यक्ष के समक्ष अपना पक्ष तथ्यों के साथ रखेंगे।
Post A Comment:
0 comments: