Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

राज्य सरकार द्वारा KMP पर पांच नए शहर बसाने का है विजन- उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
The-state-government-has-a-vision-to-establish-five-new-cities-on-KMP-Deputy-Chief-Minister-Dushyant-Chautala

नई दिल्लीः हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा केएमपी पर पांच नए शहर बसाने का विजन है जिनमें से एक शहर पलवल में प्रस्तावित है। डिप्टी सीएम आज हरियाणा विधानसभा में सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने के बाद पलवल में भी विकास के नए रास्ते खुलेंगे। सदस्य द्वारा पलवल में आईएमटी का सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार  की पदमा योजना के तहत प्रदेश सरकार ने वन-ब्लॉक वन-प्रोडक्ट का प्लान तैयार किया है जिससे प्रदेश में विकास एवं रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

इस योजना के तहत भी वहां संभावना तलाशने का आश्वासन दिया। उन्होंने लैंड पूलिंग पोलिसी को प्रदेश के हित में अहम कदम बताते हुए कहा कि इस पोलिसी के तहत जमीन लेकर उद्योग आदि स्थापित किए जा सकते हैं। दुष्यंत चौटाला ने सदन के एक अन्य सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बताया कि पानीपत जिला के इसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव नौल्था के पास से जो पानीपत-रोहतक रेलवे लाइन गुजरती है, उस पर अंडरपास बनाने के लिए जल्द ही टेकअप किया जाएगा ताकि लोगों को उनके खेतों में आने-जाने में सुविधा हो सके।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

haryana

Haryana News

india

India News

Post A Comment:

0 comments: