चंडीगढ़: हरियाणा के जिला पलवल के हसनपुर के नागरिक अस्पताल का निर्माण कार्य तीन माह में आरंभ होने की संभावना है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की ओर से शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।उन्होंने बताया कि मौजूदा भवन को पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) द्वारा कंडम घोषित किया गया है।
दिनांक 05/05/2021 को नए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण हेतु 885.20 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सीएचसी का कुल भूमि क्षेत्र 11134.50 वर्ग मीटर है और पीडब्ल्यूडी (B&R) ने पहले ही सीएचसी भवन के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी है जिसे अभी आवंटित किया जाना है और तीन माह में निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है
Post A Comment:
0 comments: