नई दिल्ली: हरियाणा के रोहतक के नजदीक रिटौली गाँव में बुधवार को Community Service Center पर बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमे दो लोगो की मौत हो गई, घटना को अंजाम दे कर भाग रहे बाइक सवारों को रोकने के लिए केंद्र के संचालक ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवारों ने उन्हें भी मौत के घात उतार दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक़ रोहित निवासी रिटौली और राजेंद्र उम्र 60 वर्ष को लोगो मार कर मौत के घाट उतार दिया। हालाँकि ये सारा मामला पुरानी रंजिस का बताया जा रहा है। सुचना मिलते ही FSL टीम मौके पर पहुंची और मामले की सुरुवाती जांच की , वहीं SP उदय सिंह मीणा व ASP हेमेंद्र कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया उचित कार्रवाई और हत्यारों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया।
Post A Comment:
0 comments: