नई दिल्ली:हरियाणा ,भिवानी जिले के तोशाम गाँव के नजदीक बस स्टैंड पर निजी बस ने पीछे से ऑटो को मारी टक्कर के बाद ऑटो पलट गया जिसमे दो लोगों की मौत गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जा की ये हादसा दिन मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब हुआ था।ऑटो रिक्सा मृतकों की पहचान दांगकलां निवासी सुरेंद्र, 45 दांगकलां निवासी 40 वर्षीय लाल सिंह, 50 रूप में हुई है।
घायल ऑटो चालक ने बताया की ऑटो रिक्शा लेकर दादरी से तोशाम किसी कार्य के लिए जा रहा था। वह दांग बस स्टैंड के समीप पहुंचा तो वहां पर उसके ऑटो में तीन लोग सवार हो गए थे। बस स्टैंड से थोड़ी दूर जाते ही पीछे से एक प्राइवेट बस चालक ने उसके ऑटो को टक्कर मार दिया जिसके बाद उसके ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो खाई में जाकर पलट गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पंहुची और दोनों शवों को पोस्टमार्डम के लिए भेज कर,बस चालाक के खिलाफ माँमला दर्ज कर लिया
Post A Comment:
0 comments: