चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-44 क्षेत्र में आज एक तेज मोड़ पर बाइक के फिसल जाने से एक 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवती का नाम दिव्यांशी है जो की आनंद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली हैं। वह महेंद्रगढ़ के एक केंद्रीय विश्वविद्यालय से MSc कर रही थीं, दिव्यांशी के दोस्त की पहचान स्पर्श जैन (25) इंदौर के रहने वाले के रूप में हुई है, जो एमेजॉन में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के तौर पर काम करता है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल युवक ICU में है। पुलिस ने बताया की "पीड़ित के पिता ने कोई शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया है।
"ऐसा ही एक दुर्घटना अचानक आवारा पशु आ जाएँ तो बड़े हादसे हो जा रहे हैं। हरियाणा के हिसार में भी एक ऐसा ही बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ हिसार जिले में एक पिकअप पलट जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि इस हादसे में 12 लोग घायल बताये जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ पिकअप में सवार सभी लोग गांव से भिवानी गए थे और वापस लौट रहे थे।भी हिसार जींद मार्ग पर ये हादसा हो गया। पिकअप में सभी महिलायें थीं भिवानी के किसी मंदिर में पूजा करने गईं थीं।
Post A Comment:
0 comments: