चंडीगढ़:पंजाब के संगरूर से 26 मार्च को स्कूल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक,युवती का पानीपत विकास नगर रेलवे ट्रैक पर शव मिला। इस मामले में रेलवे सुरक्षा कर्मी ने ट्रेन से कूद कर आत्महत्या करने की आशंका जताई। मृतकों की पहहचान पंजाब के संगरूर निवासी कुलदीप सिंह (21) और नवदीप कौर (18) के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि दोनों युवक,युवती एक ही स्कूल में पढ़ते थे।
26 मार्च को अचानक गायब हो जाने पर परिजनों ने गुमशुदगी की थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कुलदीप और नवदीप दोनों की तलाश शुरू की थी। इस दौरान रविवार की देर रात परिजनों के पास पानीपत जीआरपी की कॉल गई और रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव मिलने की सूचना दी गई।जीआरपी एसआई राजकुमार ने कहा कि 'दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए है, परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।'
Post A Comment:
0 comments: