चंडीगढ़: हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-14 नगर निगम कार्यालय में वार्ड नंबर-6 के पार्षद पंकज कुमार और जेई रोहित सैनी के बीच जमकर लात घूंसे चले बताया जा रहा है कि डिप्टी नगर निगम कमिश्नर दीपक सुरा के कार्यालय में हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्ष नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह के कार्यालय में पहुंच गए। हालां कि उस वक्त निगम कमिश्नर अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे।
मामूली कहा सुनी बढ़ते बढ़ते लात घुसे तक आ गई। मिली जानकारी के मुताबिक़ पार्षद को भी हल्की चोटें आई हैं और जूनियर इंजीनियर रोहित सैनी का सर फट गया। सूचना मिलते ही सैक्टर-14 की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों का बयांन के बाद कर मामला दर्ज किया।
इसमें जेई रोहित सैनी की शिकायत पर वार्ड नंबर-6 के पार्षद पंकज, देवी नगर के पार्षद अक्षय चौधरी और अन्य के खिलाफ धारा-148, 149, 186, 332, 353, 427 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन भी सेक्टर-14 थाने पहुंचे। पार्षद पंकज ने जेई रोहित सैनी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
Post A Comment:
0 comments: