चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज के चक्का जाम के दूसरे दिन डबवाली में रोडवेज की बस चला रहे ड्राइवर और कंडक्टर को हड़ताली कर्मचारियों ने जूतों की माला पहना दी। नीतियों के विरोध में 28-29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान कर रखा है। ये घटना जोगीवाला के पास हुआ।
रोड़वेज़ कर्मचारियों ने दो दिन प्रदेश में जगह-जगह धरना दिया। आपको बता दें कि गांव जोगीवाला के पास मंगलवार को हड़ताली कर्मचारियों ने सिरसा डिपो की बस लेकर डबवाली से जिला मुख्यालय लौट रहे ड्राइवर राजेंद्र कुमार और साथ मौजूद कंडक्टर को जूतों की माला पहनाई।
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सरबत सिंह पूनिया ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा की 'किसी रोडवेज कर्मचारी को स्ट्राइक में शामिल नहीं होने की सजा जूतों की माला पहनाना लोकतंत्र के खिलाफ है औरयह घटना मेरे जानकारी में नहीं है, अगर ऐसी कोई बात हुई है तो यह गलत है।'
Post A Comment:
0 comments: