पलवल, 25 मार्च। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नुपुर ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की और से चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण पखवाडा 21 मार्च से 04 अप्रैल 2022 तक मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाडा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच, गर्भावस्था के दौरान राखी जाने वाली सावधानियां, स्वच्छता एवं साफ़-सफाई सहित पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 24 मार्च 2022 को आंगनवाडी केंद्र में आने वाले सभी लाभार्थियों द्वारा योग किया गया एवं उन्हें योग के द्वारा स्वस्थ रहने बारे बताया गया। इसके अतिरिक्त गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली माताओं की मीटिंग ली गई एवं घर-2 जाकर 0-6 माह तक के बच्चों को केवल माँ के दूध पिलाने से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया।
उन्होंने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बच्चों, किशोरियों, एवं गर्भवती महिलाओं के लिए एनीमिया कैंप लगाए गए। आंगनवाडी कार्यकत्र्ता द्वारा घर-2 जाकर गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को एनीमिया एवं कुपोषण से बचने के लिए पौष्टिक पोषाहार लेने बारे जागरूक किया गया।
जिला समन्वयक पोषण अभियान राजेंदर ने बताया कि चतुर्थ पोषण पखवाडा के तहत महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, आंगनवाडी वर्कर, आशा वर्कर व हेल्पर घर-2 जाकर लोगो को पोषण के बारे में जागरूक कर रहीं है। पोषण पखवाड़े का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को पोषण आहार के बारे में जागरूक करना है। पोषण पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन की गई गतिविधियों की एंट्री पोषण अभियान डैशबोर्ड पर की जा रहीं है ।
Post A Comment:
0 comments: