नई दिल्लीः हरियाणा के गुरुग्राम शहर के अस्पताल के पुराने भवन की जगह पर नए भवन का निर्माण करने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है और यह अस्पताल 400 बिस्तर का बनाया जाएगा।हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की ओर से आज शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दिया।
उन्होंने बताया कि 7.73 एकड़ उपलब्ध भूमि पर एक 400 बिस्तरीय अस्पताल बहिरंग रोगी विभाग , अन्तरंग रोगी विभाग , निजी कमरे , आपातकालीन , ऑपरेशन थियटर , आईसीयू , एचडीयू प्रसूति , मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य , प्रयोगशाला , फिजियोथरेपी , आयुष , रक्तकोश इत्यादी सुविधाओं सहित निर्मित किया जाना प्रस्तावित है । इसके निर्माण में 3 वर्ष लगने की संभावना है । इसके अलावा, उन्होंने बताया कि पटौदी के अस्पताल को अपग्रेड करने हेतु जांच करवा ली जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: