चंडीगढ़: हरियाणा, पलवल के गांव भिडुकी में 4 नाबालिग लड़के तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़ होली त्योहार के बाद स्नान करने के दौरान यहां के एक गांव में चार नाबालिग बच्चों की भिडुकी गांव के हर्षित (14), नमन (12), भोला (13) और राज (15) की दर्दनाक मौत हो गई, जहाँ चारो तरफ सब खुशियां मना रहे थे, वहीँ ें मासूम बच्चों की दुःखद मौत से गाँव में चारो तरफ मानतम फ़ैल गया।
ये चारों बच्चे शुक्रवार की शाम वहां के सिद्ध बाबा मंदिर में होली पर आयोजित मेले में दर्शन करने के बाद तालाब पर नहाने के लिए गए थे। होडल DSP सज्जन सिंह ने कहा कि 'मदद के लिए इलाके के लोगों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक लड़के की मौत हो चुकी थी, अन्य तीन की बाद में अस्पताल उपचार के दौरान मौत हो गई और पोस्टमार्टम के बाद उनके शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए।
Post A Comment:
0 comments: