Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जनता का विश्वास पूरी तरह से बरकरार : अश्वनी त्रिखा

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Peoples-faith-in-PM-Modi-fully-intact-Ashwani-Trikha

नई दिल्ली:फरीदाबाद। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा पार्टी द्वारा बहुमत से सरकार बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नए जोश का संचार हुआ है। इसी कड़ी में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री एवं नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण चौधरी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बडखल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा के निवास पर पहुंचकर वरिष्ठ भाजपा नेता अश्वनी त्रिखा एडवोकेट का मुंह मीठा कराया और भाजपा की इस बड़ी जीत पर उन्हें बुक्का भेंट करके बधाई दी।

इस मौके पर भाजपा नेता अश्वनी त्रिखा एडवोकेट ने भी सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाते हुए इसे कार्यकर्ताओं व आम जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सशक्त भारत का सपना संजोया है, अब उस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे है और पांच राज्यों के चुनाव परिणामों ने साबित कर दिया कि देश की जनता का विश्वास आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति पूरी तरह से बरकरार है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों के परिणाम से यह भी साबित हो गया कि जनता विपक्षी दलों के झूठे सब्जबाग में अब नहीं आने वाली और वह विकास को चुनेगा। 

त्रिखा ने कहा कि उत्तरप्रदेश में भी विकास और सुशासन की जीत हुई है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने यूपी की तस्वीर बदलने का काम किया है, चाहे वह विकास का मामला हो या फिर कानून व्यवस्था हर मोर्चे पर सरकार ने कड़े फैसले लिए और जनता के हितों में कार्य किए। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री प्रवीण चौधरी ने कहा कि पूरे देश में आज भी प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी की आंधी बरकरार है और पांच राज्यों के चुनावी नतीजों ने साबित कर दिया कि हरियाणा में होने वाले निकाय व निगम चुनावों में भी भाजपा ही विजयी परचम लहराएगी। इस अवसर पर हरेंद्र भड़ाना, राकेश भंडारी, मंजीत अवाना, नितिन रावत, श्रीराम फागना, सुभाष दलाल, अशोक काला, सतेंद्र पांडेय सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi News

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

Post A Comment:

1 comments:

  1. Best eCOGRA Sportsbook Review & Welcome Bonus 2021 - CA
    Looking for an eCOGRA Sportsbook Bonus? At https://deccasino.com/review/merit-casino/ this eCOGRA Sportsbook review, we're febcasino.com talking about a variety of ECCOGRA https://deccasino.com/review/merit-casino/ sportsbook 출장안마 promotions. novcasino

    ReplyDelete