फरीदाबाद 23 मार्च। आम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार को सम्पूर्ण साउथ जोन कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। सम्मेलन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव पकंज गुप्ता, सौरभ भारद्वाज विधायक ग्रेटर, महेंद्र चौधरी संगठन मंत्री हरियाणा रहे। कार्यकर्म को सबोंधित करते हुए, सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में दिन-प्रतिदिन मजबूत हो रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद हरियाणा के सभी राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है, सत्ता दलों और विपक्षी पार्टी के नेताओं की अब आम आदमी पार्टी ही पहली पसंद बनती जा रही है। जिस प्रकार से जाति और धर्म की राजनीति को नकार कर पंजाब की जनता ने काम की राजनीति और अरविंद केजरीवाल की गुड गवर्नेंस मॉडल को चुना है, उसी प्रकार से हरियाणा की जनता भी चाहती है कि हरियाणा में भी दिल्ली के मुताबिक अच्छे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और 24 घंटे बिजली का प्रबंध हो। राज्यसभा सांसद ने कहा कि फरीदाबाद भ्रष्टाचार की नगरी बन चुका है, जो काम ठेकेदारों द्वारा किए ही नहीं गए, उनकी पेमेंट कर दी जाती है। बिजली निगम का पिल्लर बॉक्स घोटाला, फड़ वितरण घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला एवं शराब घोटाला सहित ऐसे कितने घोटाले हैं, जो मुखिया मनोहर लाल के सान्निध्य में हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली को बदला, हरियाणा में सरकार बनाएंगे और दिल्ली की तर्ज पर विकास कराए जाएंगे। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी में कई और बड़े नेता शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में पंजाब की सभी सीटें आम आदमी पार्टी ही जीतेगी, आम आदमी पार्टी का दिल्ली मॉडल और अरविंद केजरीवाल के गुड गवर्नेंस की मांग अब पूरे हिंदुस्तान के अंदर हो रही है।
डॉ. सुशील गुप्ता ने राष्ट्रीय सचिव पकंज गुप्ता के साथ आभाष चंदीला की फरीदाबाद एवं गुड़गांव नगर निगम में ड्यूटी लगाई। कार्यक्रम के आयोजक जिलाध्यक्ष धरमबीर भड़ाना एवं मेयर पद के भावी प्रत्याशी ओ पी वर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम की सफलता से ओ पी वर्मा गदगद हो गए। इस अवसर पर वीर सिंह सरपंच साउथ जोन अध्यक्ष, ओम प्रकाश गुप्ता साउथ जोन संगठन मंत्री, धर्मवीर भड़ाना, जिलाध्यक्ष फरीदाबाद, विनोद भाटी जिला संगठन मंत्री फरीदाबाद, भीम यादव जिला सचिव फरीदाबाद, विनय यादव, हितेश पालटा साउथ जोन युवा उपाध्यक्ष, बृजेश नगर, कौशल ततारपुर जिलाध्यक्ष पलवल, सुकेश दीवान जिला अध्यक्ष महेंद्रगढ़, कुलदीप शर्मा जिला अध्यक्ष रेवाड़ी, जफरुद्दीन जिलाध्यक्ष मेवात, मुकेश डागर जिला अध्यक्ष गुरुग्राम, पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल गुरुग्राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुवर दयाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सरोहा, वाई के शर्मा, रमेश अरोड़ा, आभास चंदेला, मनीष भाटिया, शिव नारायण दुबे, राकेश कुमार, हरिदत्त शर्मा, विनय यादव, राहुल बैंसला, विक्रांत भाटी, दक्ष कसाना, बॉर्बी मावी, नीरज प्रेमी, राहुल बैसला, शुभ अंकित गुप्ता, विजय गोदारा, वेदप्रकाश यादव, दिनेश भारद्वाज, ओपी शर्मा, सिकंदर शर्मा ,मनीष शर्मा, सुमित यादव, मिलन गौछित, शैलेंद्र शर्मा , हंसराज दायमा, धीरज यादव, पंकज बेनीवाल, कुलदीप चपराना, संजय जुनेजा, परमजीत कौर, हैप्पी सिंह, भोपाल कश्यप, सतीश चंदीला, मनोहर विरमानी, फूल महेश, रोशन झा अन्य उपस्थित रहे।
,
Post A Comment:
0 comments: