नई दिल्ली: हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किए गए खालिस्तान समर्थक संगठनों से जुड़े चार आरोपियों में से दो को शुक्रवार को पंचकूला में हरियाणा की एक विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की अदालत में पेश किया गया। उन्हें पुलिस ने सोनीपत जिले के एक गांव से गिरफ्तार किया था।पुलिस ने एक AK-47, पांच विदेशी पिस्तौल और अन्य जाली दस्तावेज बरामद करने का दावा किया है।
सोनीपत पुलिस के CIA-1 ने दो आरोपियों सागर और सुनील को विशेष NIA अदालत में पेश किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के लिए बता दें की शनिवार 19 फरवरी 2022 को हरियाणा के सोनीपत से 4 खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ़्तार किये गए थे ! इन चारो खालिस्तानी आतंकवादियों को पंजाब का में हो रहे चुनाव का माहौल खराब करने की जिम्मेदारी मिली थी। इनमे से एक सुरेंदर उर्फ़ सोनू नाम के आतंकवादी के ऊपर पुलिस के मुताबिक़ 20 से 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं ! मिली जानकारी के पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा से इनको फंडिंग हो रही थी !
फरवरी माह में जिला पुलिस ने खालिस्तानी टाईगर फोर्स व इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के 4 आतंकियों को ।ज्ञ.47 व अन्य अत्यआधुनिक विदेशी हथियारों सहित गिरफतार किया है
— SonipatPolice (@SonipatP) March 3, 2022
Post A Comment:
0 comments: