फरीदाबाद, 29 मार्च। 20 साल कांग्रेस की सेवा करने के बाद कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष जयपाल चंदीला ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए टोपी पहन ली। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेृतव में उन्होंने अपने दर्जनों साथियों के साथ आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की न तो नीति सही है और न नीयत, इसलिए आज वह हाशिए पर आकर खड़ी हो गई है। केजरीवाल जी ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य जोकि बेसिक सुविधाएं प्रदान की हैं, जबकि अन्य प्रदेशों में शिक्षा के नाम पर जमकर लूट हो रही है और इलाज के अभाव में लोग मर रहे हैं। कहीं न कहीं केजरीवाल जी ने आम जरूरतमंद लोगों की मुख्य जरूरतों को पूरा करने का काम किया है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि जयपाल चंदीला जैसे दिग्गज लोगों के पार्टी में आने से आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी। आज कांग्रेस से दु:खी होकर लोग आम आमदी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने आज आईएएस, आईपीएस लॉबी से लेेकर नीचले स्तर तक लोगों के दिल में जगह बना ली है। दिल्ली में लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के बाद, अब पंजाब में भी लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली एवं पानी दिया जाएगा। ऐसे में क्या हरियाणा के लोगों का हक नहीं बनता कि उनको नि:शुल्क पानी, फ्री बिजली, अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें।
उन्होंने भाजपा एवं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 75 सालों में दोनों ने मिलकर देश को भट्टी में झोंकने का काम किया है। पहले कांग्रेस और अब भाजपा सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और हमारे टैक्स की गाढी कमाई को अफसरों से मिलीभगत कर ये नेता खा रहे हैं। भड़ाना ने कहा कि हरियाणा में आप की सरकार आने पर दिल्ली मॉडल अपनाया जाएगा और बहन-बेटियों को सुरक्षा एवं शिक्षा देने का काम किया जाएगा। इस मौके पर जोन सचिव बृजेश नागर एवं जिला महासचिव भीम यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां एवं सोच गरीब, मजदूर एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाे को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे की है और पार्टी की इसी सोच के प्रभावित होकर आज वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद सहित हरियाणा में आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए वह पूरी तत्परता से कार्य करेंगे और मेहनती और ईमानदार लोगों को संगठन से जोड़ेंगे ताकि आने वाले समय में चुनावों में पार्टी हरियाणा में भी सत्तासीन हो सके। इस मौके पर जिला महासचिव भीम यादव,, जोन सचिव बृजेश नागर, उपाध्यक्ष रवि बैसला, जोगेन्द्र चंदीला, रणधीर भड़ाना, चंदन सिंह, डॉ. राजू चौहान, रामलाल, बिशन सिंह, सरदार सुरेन्द्र, सरदार नरेश, विनोद टेलर, प्रदीप, पवन कुमार, प्रेमलता, पूजा, सी बी अरोड़ा, अगराम, सतीश, आकाश, पंकज, वेदराम आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: