चंडीगढ़: हरियाणा के फतेहाबाद महिला थाना में तैनात एसपीओ ने अपने पति पर जान से मारने की धमकी और घरेलु हिंसा का मामला दर्ज कराया है। आपको बता दें कि महिला थाना में एसपीओ के पद पर तैनात अपने पति द्वारा मार पिटाई का मामला सामने आया है। करनौली गांव निवासी आशा रानी ने इस संबंध में सदर थाना में शिकायत दी है।
महिला एसपीओ ने शिकायत में बताया है कि उनकी शादी को पंद्रह वर्ष हो चुके हैं। आरोप है कि उनका पति रोजाना ड्यूटी आते वक्त झगड़ा करता है। बीते शुक्रवार 25 मार्च की सुबह जब वह डयूटी पर जा रही थी, तब उनका पति जगसीर सिंह ने झगड़ा कर लिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा जिसकी वजह से आशा रानी के दाहिने कान में चोट लगी है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस की सहायता ली और 112 पर कॉल करफंसे मारने की धमकी देने और और घरेलू हिंसा की पुलिस में शिकायत की। हालाँकि सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post A Comment:
0 comments: