Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दिल्ली, पंजाब के बाद अब हरियाणा करेंगे फतह- धर्मबीर भड़ाना

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 10 मार्च : पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की भारी जीत पर फरीदाबाद में जिला कार्यालय पर जमकर जश्न मनाया गया। जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व मेंं जमकर ढोल नगाड़े बजाए गए और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाईयां दी गई। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आप की पंजाब में जीत पहले से सुनिश्चित थी। जिस प्रकार से प्रदेश की जनता का प्यार और आशीर्वाद पार्टी को मिल रहा है, उसने हमारी जीत तय कर दी। पंजाब के लोगों ने केजरीवाल जी की नीतियों को सराहा है और पूरे देश को एक संदेश देने का काम किया है। दिल्ली की तरह मूलभूत सुविधाएं हर प्रदेश को चाहिए और दिल्ली मॉडल से आज पूरा देश प्रभावित है। आप नेता ने कहा कि आप पार्टी की पंजाब में हुई धमाकेदार जीत ने पार्टी को टोनिक देने का काम किया है। इसका फायदा फरीदाबाद नगर नगम एवं हरियाणा में होने वाले निकाय चुनावों में अवश्य मिलेगा। भड़ाना ने कहा कि पंजाब की जनता ने धुरंधरों को हराकर यह बता दिया है कि लोग आम आदमी को सत्ता सौंपना चाहते हैं न कि राजा-महाराजाओं को। पंजाब में चन्नी, नवजोत सिद्धु, कैप्टन अमरिन्दर सिंह जैसे धुरंधरों की हार ने यह सुनिश्चित कर दिया है आने वाले लोकसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 

धर्मबीर भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब में जीत से उत्साहित फरीदाबाद के कार्यकर्ता शुक्रवार को सभी विधानसभा सीटों पर विजय यात्रा निकाली जाएगी और पंजाब की जीत को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला महासचिव भीम यादव, जिला संगठन मंत्री विनोद भाटी, मंजू गुप्ता, विनय यादव, राहुल बैसला, ओमप्रकाश वर्मा, राकेश, संदीप राव, शुभांकित गुप्ता, नरेंद्र सरोहा, सिकन्दर  शर्मा, सुमित यादव, मिलन, हंसराज दायमा, शिवनारायण दुबे, सुरेन्द्र गुप्ता, फुल महेश, हरजिन्दर सिह मेहदीरत्ता, हरिदत्त शर्मा, बीना वशिष्ठ, भोपाल कश्यप, वाई के शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, के.एल बंसल, सुनील ग्रोवर, राजूदीन, रघुवर दयाल, जोगेंद्र चंदीला, मनीष भाटिया, इन्द्रा सिह, परमजीत कौर, हैप्पी सिह, चन्दन, मोहित गोयल, सलमा, विनोद शर्मा, दिप्तेश, मनोहर विरमानी, विजय गोदारा, रनधीर भडऩा, स्यामबीर, अशोक, विनोद, सुमन वष्सिट, डी एस चावला, संजय जुनेजा राजकुमार, रोशन आदि शामिल थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: