चंडीगढ़:हरियाणा रोहतक के गांव बलियाना एक पुणे रंजिस के चलते मोबाइल बिक्रेता के ऊपर कुछ लोगों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां , मिली जानकारी के मुताबिक़ लगभग डेढ़ साल से युवक का उसके गांव के अमित नाम के युवक से झगड़ा चल रहा है। बलियाना गांव निवासी एक युवक ने बताया कि गांव के चौराहे पर उसकी मोबाइल फोन रिपेयरिंग की दुकान है। उसने अमित और उसके परिजनों के खिलाफ आईएमटी थाने में केस भी दर्ज करवाया था। इस कारण अमित और उसके परिजन रंजिश रखे हुए हैं। शुक्रवार दोपहर तकरीबन 4 बजे वह दुकान से घर जा रहे युवा को रास्ते में अमित का पिता उससे गाली गलौज करने लगा।
उसने विरोध किया तो अपने बेटे को बन्दूक निकालने को कहा। इतना सुनते ही युवक डर के मारे दुकान में जाकर छुप गया। उसके पास गांव का युवक अजय था। अजय ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था । थोड़ी देर बाद अमित, उसका पिता सहित चार लोग जो हथियार लिए हुए आए और दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो फायरिंग कर दी। वह बचने के लिए दुबक कर बैठ गया। इसी बीच ग्रामीण एकत्रित हो गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। फायरिंग की सुचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची शिकायतकर्ता के बयान पर अमित व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। वहीँ इंस्पेक्टर कैलाशचंद, थाना प्रभारी ने कहा कि 'मामले की जांच जारी है जल्द आरोपी पक्ष से भी पूछताछ की जाएगी'
Post A Comment:
0 comments: