नई दिल्ली: हरियाणा की करनाल पुलिस ने एक दूल्हे और उसके भाई को कथित तौर पर एक एक SUV कार और बीस लाख रुपये दहेज की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दुल्हन के पिता ने 24 जनवरी को पुलिस में दहेज़ मांगने ने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था।
शादी 11 फरवरी को होनी थी, लेकिन शादी से पहले कुलवेरी गांव के पिता वरियाम सिंह के मुताबिक दूल्हे और उसके भाई ने दहेज की मांग की.आरोपी दूल्हे की पहचान सोनीपत के सालिंदर के रूप में हुई है, जो बिजली निगम में क्लर्क के पद पर कार्यरत है।जांच अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने दूल्हे सालिंदर और उसके भाई यशवंत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा जांच अभी जारी है।
Post A Comment:
0 comments: