Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पार्षद भी नहीं बन सकता काले कारनामे वाला नेता जो कहता है कांग्रेस की मेयर की टिकट मेरी जेब में है

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- मार्च का तीसरा हफ्ता बीत गया और अब लगता नहीं कि अप्रैल में नगर निगम चुनाव होंगे। संभावित उम्मीदवारों की तैयारियां एक महीने पहले से शुरू हो गईं थीं और शहर के तमाम निवर्तमान पार्षद साइकिल और स्कूटी से अपने क्षेत्रों में घूमते भी दिख रहे हैं क्यू कि कुछ पार्षदों के वार्डों की सड़कें अब भी बहुत खराब हैं तो कहीं खुदी पडी हैं तो कहीं सीवर का पानी भरा हुआ है। शहर में इस बार मेयर के डायरेक्ट चुनाव होंगे। सत्ताधारी भाजपा की टिकट संभवतः निवर्तमान वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी को मिलेगी और शहर में उनके बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी आप देख सकते हैं। 

कांग्रेस की बात करें तो अभी तक कोई नाम सामने ऐसा नहीं  आया है जो भाजपा के उम्मीदवार को टक्कर दे सके। अभी तक किसी कांग्रेसी  उम्मीदवार का कोई होर्डिंग्स वगैरा भी नहीं लगा है। आम आदमी पार्टी से फिलहाल दो नेताओं के होर्डिंग्स भावी मेयर के रूप में लगे हैं। जजपा-भाजपा का गठबंधन है इसलिए जजपा भाजपा के उम्मीदवार का साथ देगी। इनेलो और बसपा शहर से लगभग समाप्त हैं। इनका दुक्का होर्डिंग्स ही कहीं-कहीं इन दोनों पार्टियों के नेताओं के दिख रहे हैं। 

कांग्रेस की बात करें तो शहर में इन दिनों एक बड़ी चर्चा है। शहर में कई वर्षों से कांग्रेस के किसी भी धरने प्रदर्शन में न शामिल होने वाला एक तथाकथित नेता लोगों से कहता फिर रहा है कि कांग्रेस की मेयर की टिकट मेरी जेब में डाल दी गई है। हाल में ये तथाकथित कांग्रेसी नेता बड़े दरबार पहुँच गया और वहाँ डींग मार रहा था कि कांग्रेस मुझे मेयर की टिकट जबरन दे रही है लेकिन मैंने लेने से साफ़-साफ़ मना कर दिया है। वहाँ मौजूद कुछ लोग ये सुन हैरान रह गए और अब शहर में इस नेता के डींग की चर्चाएं हो रहीं हैं। 

शहर के ही कुछ नेता कह रहे हैं कि ये कांग्रेसी है ही नहीं, 2014 में ये भाजपा में शामिल हो चुका है और शहर में कई जगहों पर अवैध काम कर रहा है। अपने काले कारनामे छुपाने के लिए ये डींग मार रहा है कि कांग्रेस की टिकट मेरी जेब में है। ये कांग्रेस को बदनाम भी कर रहा है। शहर में मेहनती जुझारू कांग्रेसियों की फजीहत करवा रहा है। ये किसी समय में उप महापौर रहा था लेकिन अब ये पार्षद भी नहीं बन सकता मेयर की बात तो कुछ और ही है। 

अब शहर में कुछ नेता इस तथाकथित नेता की पोल खोलने के लिए जुट गए हैं जिनका कहना है कि कांग्रेस को बदनाम करने वाले इस नेता के काले कारनामों के लिस्ट जल्द सामने आएगी। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: