चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार पुलिस ने बुधवार को बरवाला शहर थाने में पुलिस अधिकारियों पर तोड़फोड़ और मारपीट के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया है और 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम सुशील,अंकित और प्रवीण हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ कुम्बा खेड़ा गांव के लोगों का एक समूह एक विवाद को लेकर थाने में आया था वे अधिकारियों के साथ विवाद में पड़ गए और थाने के एसएचओ को गाली देना शुरू कर दिया।
बरवाला थाना प्रभारी सुखजीत सिंह की शिकायत पर आईपीसी की धारा 147, 294,506 , 149, 186, 332, 341, 353 व 309 तथा सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि मारपीट में एसएचओ के अलावा महिला आरक्षक सुमन और रसोइया प्रदीप घायल हो गए। इसी बीच गांव के ओम प्रकाश ने कहा-सुनी के दौरान जहरीला पदार्थ खाने की कोशिश की।
Post A Comment:
0 comments: