नई दिल्लीः यूपी में योगी की सरकार की वापसी होते ही बदमाशों के ताबड़तोड़ एंकाउंदार का सिलसिला जारी छोटे से लेकर बड़े बदमाश किसी को भी नही बक्श रही है यूपी पुलिस। बदमाशों में एनकाउंटर का खौफ इस कदर बढ़ गया है की यूपी के कई थानों में बदमाश आत्मसमर्पण कर रहे हैं। नोएडा में हुए मुठभेड़ पर ADCP नोएडा रणविजय सिंह द्वारा दी गई बाइट
थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश सुनील कुमार गोली लगने से घायल/गिरफ्तार व दूसरा साथी बदमाश ब्रह्मपाल गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार व चोरी का ई-रिक्शा बरामद।
ऐसा ही एक मामला गोंडा के थाना छपिया में 25 हजार का एक इनामी बदमाश सरेंडर करने पहुँचा। बदमाश हाथ में एक तख्ती थी, जिस पर लिखा था- मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूँ, मुझे गोली मत मारो।अपराधी की पहचान गौतम सिंह के रूप में हुई है।
#SPGonda @IPS_SantoshM द्वारा की जा रही ताबड़-तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में खौफ, गल्ला व्यवसायी अपहरण कांड के 25000 के इनामिया अभियुक्त ने थाना छपिया में आकर किया आत्मसमर्पण-#ActionAgainstCriminals pic.twitter.com/YwHninYeWk
— Gonda Police (@gondapolice) March 15, 2022
Post A Comment:
0 comments: