नई दिल्लीः हरियाणा, भिवानी केहरपुरा में एक महिला की संदिग्ध रिस्थतियों में मौत हो गई। मृतिका का नाम पूनम बताया जा रहा है। वहीँ पूनम के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है कहा है की दहेज़ की मांग न पूरी होने पर ये हत्या ससुराल वालों द्वारा की गई है। आपको बता दें की भिवानी के रोढ़ा गांव के रोहताश की बेटी पूनम (23) की शादी करीब 3 साल पहले गांव केहरपुरा में राजेश के साथ हुई थी।
देर रात जुई कलां पुलिस को सूचना मिली कि पूनम ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद ASI सुरेश कुमार रात को ही मौके पर पहुंचे। पूनम की मौत को दहेज प्रताड़ना का मामला बताया गया है। वहीं ASI सुरेश कुमार ने बताया कि वे मौके पर पहुंचे तो पूनम का शव घर के आंगन मे एक चारपाई पर था। उसके गले मे दुपट्टे के टुकडे का फंदा लगा हुआ था।
सुरुवाती जांच से मामला महिला विरुद्ध अपराध का होना प्रतीत होने की वजह से मृतक पूनम के पिता को फोन पर सारी जानकारी दी गई।जरूरी जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल में भेजा गया। पुलिस ने पूनम के पिता रोहताश के बयान पर पूनम के पति राजेश कुमार, ससुर जगदीश समेत अन्य पर धारा 304-B/34 के तहत केस दर्ज कर लिया है और खा की जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। रोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।
Post A Comment:
0 comments: