नई दिल्लीः हरियाणा के गुरुग्राम में बहोत ही शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है , बताया जा रहा है की एक नेपाली पिता पर अपनी सौतेली 11 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता की मां द्वारा दी गयी शिकायत के अनुसार उनकी शादी पांच शाल पहले इस आरोपी से हुई थी तब से ये एक किराए के मकान में अपने चार बच्चों के साथ रहती हैं। आरोपी के बेरोजगार होने के नाते पीड़िता की माँ नौकारानी का काम करती हैं।
दिन बृहस्पतिवार के दिन जब पीड़िता की माँ वापस घर लौटी तो आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी दे कर पीड़िता की माँ को घर से भगा दिया जिसके कारण उन्हें पुलिस की सहायता लेनी पड़ी। जिसके बाद पालम विहार के SHO जीतेन्द्र कुमार ने मामला दर्ज कर बताया की आरोपी को पोस्को एक्ट व धारा 506 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, पुलिस ने पीड़िता को जांच के लिए हॉस्पिटल भेज दिया जहाँ पर डॉक्टरों ने पीड़िता के साथ बलात्कार होने की पुष्टि की। आपको बता दें की आरोपी को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासात में भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: