Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

"फ्लाइट सिमुलेशन ट्रेनिंग सेंटर" पहुंचे डिप्टी सीएम चौटाला

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Deputy-CM-Chautala-reached-Flight-Simulation-Training-Center

नई दिल्लीः हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य के खेल प्रशिक्षकों से आह्वïन किया कि वे ओलंपिक में शामिल किए गए नए खेलों के अनुसार प्रदेश के खिलाडिय़ों को तैयार करें ताकि हमारे अधिक से अधिक खिलाड़ी अंतरास्ट्रीय  प्रतियोगिताओं में देश के लिए मैडल लेकर आएं।

डिप्टी सीएम कल भिवानी में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। बाद में, उन्होंने भिवानी की हवाई पट्टी मेंं फ्लाइंग का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से मुलाकात की और उनके प्रशिक्षण की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

दुष्यंत चौटाला ने चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि बॉक्सिंग व कबड्डी के खेल में भिवानी के खिलाडिय़ों ने पूरी दुनिया में अपना डंका बजाया है। वर्तमान में ओलंपिक खेलों में शामिल किए गए नए खेलों पर भी जोर देने की जरूरत है। उन्होंने प्रशिक्षकों को सुझाव दिया कि वे कुश्ती के पहलवानों को बॉक्सिंग का प्रशिक्षण देकर उनको मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ी के तौर पर तैयार करें, इसके लिए हरियाणा सरकार चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की हर संभव आर्थिक मदद करेगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भिवानी जिला के गांव अलखपुरा में तैयारी करने वाली लड़कियां भी फुटबाल की राष्ट्रीय टीम में शामिल होकर अपनी पहचान बना रही हैं जो कि गर्व की बात है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से कहा कि परंपरागत खेलों के साथ नए खेलों के लिए भी एक प्रोजेक्ट तैयार करके सरकार के पास भेजें, जिसकी स्वीकृति प्रदान करवाई जाएगी।

समारोह के बाद, उपमुख्यमंत्री भिवानी की हवाई पट्टी पर पहुंचे और प्रशिक्षणार्थियों से परिचय किया। उनसे प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि इस हवाई पट्टी पर विगत पांच-छह महीने से फ्लाइट सिमुलेशन ट्रेनिंग सेंटर संचालित है जहां पर अपने देश के अलावा दूसरे देशों से भी युवा हवाई उड़ान भरने का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के साथ परिचय के दौरान कहा कि यहां पर हंैगर, ट्रेनिंग हॉस्टल और अन्य जरूरी संसाधन मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने इसके लिए मौके पर मौजूद फ्लाइंग स्कूल के अधिकारियों को ले आऊट तैयार कर अमलीजामा करने के निर्देश दिए।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

haryana

Haryana News

india

India News

Post A Comment:

0 comments: