नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के विरिया डांडी गांव में बड़ा ही अटपटा मामला सामने आया है बताया जा रहा है की विधान सभा में किसकी सरकार बनेगी इस बात पर चार बीघा जमीन दावं पर लगा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक़ ककराला में दो किसानों में पंचायत के दौरान भाजपा और सपा सरकार बनने पर बहस हो गई।
बहस इतनी बढ़ गई की दोनों व्यक्तियों ने अपना-अपना चार बीघा खेत दावं पर लगा दिया। शर्त ये थी की जो भी शर्त हारेगा वो वो जीतने वाले को अपनी चार बीघा जमीन एक साल के लिए दे देगा। एक शर्त को बाकायदा एक कागज पर लिखा पढ़ी हुई जो की सोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है। शर्त लगाने वाले व्यक्तियों का नाम है भाजपा का समर्थन करने वाले व्यक्ति का नाम विजय सिंह और वहीँ समाज वादी पार्टी की तरफ से शेर अली इन्ही दोनों व्यक्तियों में शर्त लगी था।
Post A Comment:
0 comments: