नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आज छठे चरण का मतदान संपन्न हुआ। इस चुनाव में सत्ताधारी भाजपा का मुख्य मुद्दा गुंडागर्दी और राम मंदिर है। पीएम से लेकर सीएम योगी तक सपा कार्यकर्ताओं को लाल टोपी वाले गुंडे बता चुके हैं। सीएम योगी ने तो 10 मार्च के बाद गर्मी निकाल लेने की बात तक कही है। इस चुनाव में सपा को पश्छिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का भी साथ मिला है और ममता बनर्जी कल से यूपी में दिख रहीं हैं लेकिन यूपी की जनता उन्हें भाव न देते देखी गई। कल इस सिलसिले में एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
अब भाजपा ने ट्विटर पर यूपी का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे सपा के कुछ कार्यकर्ता पुलिस पर डंडे बरसा रहे हैं। भाजपा ने लिखा है कि अखिलेश-ममता के रैली में सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर चलाया डंडा…
बंगाल में टीएमसी और यूपी में सपा… एक जैसी सोच है दोनो की। पर जैसे बंगाल जल रहा है, वैसे यूपी को बर्बाद होने नहीं दिया जा सकता। “अगर” जीती, तो ये 'लाल टोपी' वाले गुंडे जनता के साथ क्या करेंगे, उसका ट्रेलर है ये।
अखिलेश-ममता के रैली में सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर चलाया डंडा…बंगाल में टीएमसी और यूपी में सपा… एक जैसी सोच है दोनो की। पर जैसे बंगाल जल रहा है, वैसे यूपी को बर्बाद होने नहीं दिया जा सकता।“अगर” जीती, तो ये 'लाल टोपी' वाले गुंडे जनता के साथ क्या करेंगे, उसका ट्रेलर है ये। pic.twitter.com/OnFfRphRCB— Amit Malviya (@amitmalviya) March 3, 2022
Post A Comment:
0 comments: