चंडीगढ़: हरियाणा, हिसार जिले के मुहब्बतपुर ढाणी गांव में एक घर में आग लगने से दो बच्चियां झुलस गईं। मिली जानकारी के मुताबिक़ ये घटना सुबह तड़के तीन बजे की है जब मृतक बच्चियां मोनिका (18) और रिंकू (14) समेत चार भाई-बहन घर में सो रहे थे. खुशबू (16) और शुभम (12) हालांकि पड़ोसियों की मदद से बच गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिकल बताया जा रहा है कि मृतक बच्चियों के पिता जिनका नाम छोटू राम है वो अभी तक लापता हैं। जबकि उनकी मां अपने मायके चली गई थी।हालांकि पुलिस के छानबीन पर घर से डीजल की एक खाली बोतल बरामद की है, पुलिस का शक है कि मोनिका व रिंकू के खाने में जहर या नशीला पदार्थ दिया गया हो। जिस कारण वह होश में नहीं आ सकी। इस कारण खुद को बचाने का प्रयास नहीं किया। फॉरेंसिक साइंस टीम ने खाने के सैंपल लिए हैं। वहीँ पुलिस का कहना है की उनके पिता का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।
Post A Comment:
0 comments: