हरियाणा: झज्जर के बहादुरगढ़ क्षेत्र के तंदाहेरी-जखोदा मार्ग पर स्थित खेतों में शुक्रवार को एक पुरुष व महिला के जले शव बरामद किए गए। शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। झज्जर के एसपी वसीम अकरम ने कहा कि दंपति की हत्या के बाद शवों को फेंक दिया गया और जला दिया गया होगा।
ऑनर किलिंग की आशंका को ध्यान में रखते हुए भी छानबीन की जा रही है। पुलिस टांडाहेड़ी के ग्रामीणों से पूछा की कि घटनास्थल पर खड़े सरकंडों में आग कब लगी थी। घटनास्थल से महिला की चप्पलें और गले का एक लॉकेट मिला है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया गया।
Post A Comment:
0 comments: