चंडीगढ़: उत्तरप्रदेश में बदमाशों की धर पकड़ लगातार जारी है। कहीं एनकाउंटर तो कही चेकिंग के दौरान दबोचा जा रहा है। आपको बता दें कि आज सुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस की मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों के साथ छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश से हुई मुठभेड़ में लुटेरा सूरज उर्फ लल्ला पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे नॉएडा पुलिस ने गिररफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया की बदमाश के कब्जे से 02 लूटे गये मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद हुआ। इस वक्त उत्तर प्रदेश पुलिस जबरदस्त एक्शन मोड़ में है। उत्तर प्रदेश के इस रवैये से बड़े-बड़े बदमाश पुलिस स्टेशन आके आत्मसमर्पण कर रहे है और जो भागने की कोशिस कर रहे है उनका सीधा एनकाउंटर हो रहा है। आज नॉएडा में हुए मुठभेड़ में लुटेरा सूरज उर्फ लल्ला के पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिआ गया। बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड़ के संबंध में एडीसीपी नोएडा द्वारा दी गई बाइट देखें।
चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस की मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों के साथ लूट/छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड़ के संबंध में एडीसीपी नोएडा द्वारा दी गई बाइट। https://t.co/pQ6r9goNb3 pic.twitter.com/J8Rnra5sPb
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) March 26, 2022
Post A Comment:
0 comments: