हरियाणा: करनाल के जयसिंहपुरा के एक निजी स्कूल परिसर में 26 मार्च को कथित तौर पर उसके सहपाठी द्वाराचाकू मारकर हत्या करने वाले वीरेन के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और समुदाय के सदस्यों ने आज विरोध किया और हत्या के मामले में पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाया। शाम को घरौंदा थाना प्रभारी दीपक कुमार ली की टीम ने इसी गांव के मुख्य आरोपी शुभम को पानीपत के बाबरपुर से गिरफ्तार कर लिया। एसपी गंगा राम पुनिया ने कहा कि मुख्य आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा जहां वे उसकी हिरासत की मांग करेंगे।
आपको बता दें कि घरौदा DSP ने बताया की मृतक की पहचान वीरेन के रूप में हुई थी और आरोपी की पहचान उसी गांव के शुभम के रूप में हुई थी । हालांकि घरौंदा के डीएसपी मनोज कुमार कहा था की कि दोनों आरोपी बालिग हैं।पुलिस ने शुभम और 6-7 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 148, 149, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया था जिसकी गिरफ्तारी आज बाबरपुर से हुई है।
Post A Comment:
0 comments: