चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तिगगांव की रैली में अपने सम्बोधन में स्प्ष्ट किया कि प्रदेश में किसी भी रूप से भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे राजनेताओं द्वारा अथवा अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार किया जाता है तो उसे नियमानुसार दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ सरकार योजनओं का लाभ आमजन तक पहुंचा रही है और यदि कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी गलत करता है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद जिला के लिए करीब 1525 करोड़ रुपए की राशि विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए देकर जिला को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आपूर्ति सेवा, सड़क तंत्र, सामुदायिक केंद्र, विश्राम गृह, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण हेतू, ग्रेटर फरीदाबाद के विभिन्न सेक्टर के विकास सहित शहरी व ग्रामीण विकास को समर्पित योजनाओं के लिए 1480 करोड़ रुपए की नई विकासात्मक परियोजनाओं की मंजूरी दी वहीं 45 करोड़ रुपए की सात योजनाओं का शुभारम्भ तिंगाव में रविवार को किया।
Post A Comment:
0 comments: