Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

6 जिलों में राज्य सरकार नर्सिंग कॉलेज खोलने जा रही है-अनिल विज

State-government-is-going-to-open-nursing-colleges-in-6-districts-Anil-Vij
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
State-government-is-going-to-open-nursing-colleges-in-6-districts-Anil-Vij

नई दिल्लीः हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार 6 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोलने जा रही है जिनका उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री से करवाया जाएगा।अनिल विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ने नई नर्सिंग पॉलिसी बनाई है जिसके तहत नर्सिंग कॉलेज में 100 बेड का अस्पताल होना चाहिए या 10 किलोमीटर की परिधि में स्थित एनएबीएच प्रमाणित अस्पताल से नर्सिंग कॉलेज अक्रेडिटेड होना चाहिए और उस अस्पताल की क्षमता 100 बिस्तर की होनी चाहिए। 

अनिल विज ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज में बायोमेट्रिक हाजिरी का प्रावधान भी पढऩे वाले बच्चों के लिए होना चाहिए।इसके अलावा,   विज ने कहा कि देश और प्रदेश को गुणवत्तापरक पैरामेडिकल स्टाफ अर्थात नर्स चाहिए। पहले एक एक कमरे में नर्सिंग कॉलेज संचालित थे । इसलिए नई पालिसी को तैयार कर क्रियान्वयन करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने मेडिकल कॉलेज खोले हैं और हम नर्सिंग स्कूल भी खोलने की बात कर रहे हैं।  विज ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाई गई नई नर्सिंग पॉलिसी स्टैंड करती है और डेट गलत होने पर उसे वापिस लिया गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

India News

Post A Comment:

0 comments: