फरीदाबाद - तिगांव थाना पुलिस ने एक भगोड़े को दबोच लिया है। थाना तिगांव प्रभारी सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि एक मुखबर ने सुचना दी की ज्ञानेंद्र उर्फ छोटू पुत्र निवासी गांव बदरोला, जो अभी बदरोला शिव मंदिर के पास बनी झोपड़ी में बैठा हुआ है अगर फौरी रेड की जाए तो काबू आ सकता है। इसके बाद तुरंत थाने से एक टीम मुख्य सिपाही धर्मवीर की अगुवाई में तैयार की और मुखबर की सुचना से अवगत कराकर तुरंत बदरोला मंदिर की झोपड़ी पर रेड करने का आदेश दिया जो मुख्य सिपाही धर्मवीर अपने साथी मुलाज़मान को लेकर बदरोला मंदिर की झोपड़ी पहुंचा तो वहाँ पर एक शख्स बैठा हुआ मिला जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगे और तुरंत ही मुख्य सिपाही धर्मवीर ने अपने साथी मुलाज़मानो की इमदाद शख्स को काबू कर लिया।
नाम पता पूछने पर ज्ञानेंद्र उर्फ छोटू पुत्र धर्मपाल निवासी गांव बदरोला थाना तिगांव बतलाया जो मुकदमा नंबर 137 दिनांक 19.11.2010 धारा 323,325,341,50634 IPC THANA तिगांव में सन 2016 से माननीय अदालत आलोक आनंद जेएमआईसी फरीदाबाद से PO चल रहा है जो उपरोक्त आरोपि को काबू करके उपरोक्त मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया और अदालत में पेश किया।
Post A Comment:
0 comments: