Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पुलिस को देखते ही भागने लगे गांजा तस्कर, थाना तिगांव SHO अशोक कुमार की टीम ने दबोचा 

SHO-Ashok-Kumar-Tigao
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद-  तिगांव थाना प्रभारी को अशोक कुमार को एक मुखबर से खास  सुचना मिली  की जगबीर पुत्र नानक निवासी खेड़ली भाव अपने दो साथियो के साथ UP से मादक पदार्थ गांजा फरीदाबाद में लाकर बेचते हैं जो आज भी UP से गांजा पत्ती लेकर आ रहे हैं जो तिगांव बस अड्डा के पास नाका बंदी की जाए तो गांजा सहित कभी आ सकते है 

सूचना को सही मानकर SHO अशोक कुमार ने तुरंत थाने  से एक टीम P/SI दीपक की अगुवाई में तैयार की और मुखबर की सुचना से अवगत कराकर तुरंत तिगांव बस अड्डा पर रेड करने का आदेश दिया जो P/SI दीपक अपने साथी मुलाज़मान को लेकर तिगांव बस अड्डा पहुंचा तो वहाँ पर तीन नौजवान लड़के  मोटर साइकिल पर आए जिन्होंने अपने हाथ में पोलोथिन ली हुई थी जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगे और तुरंत ही P/SI दीपक ने अपने साथी मुलाज़मानो की इमदाद तीनो नौजवान लड़को को पोलोथिन सहित काबू कर लिया।

 SHO तिगांव अशोक कुमार ने बताया कि आरोपियों के  नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम जगबीर पुत्र नानक निवासी गांव खेड़ली भाव थाना रघुपुरा जिला गौतम बुद्ध नगर, दूसरे ने अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव व थाना दनकौर जिला गौतम बुद्ध नगर व तीसरे ने अपना नाम ऋषि पुत्र धर्मपाल निवासी बलाना थाना ककोड जिला बुलंदशहर UP बतलाया जो उनके हाथ में ली हुई पोलोथिन को चैक किया तो पोलोथिन में गांजा पत्ती मिली जिसे कब्ज़ा पुलिस में लिया गया जिसका वजन तोलने पर कुल वजन चार किलो सौ ग्राम मिला जो उपरोक्त तीनो आरोपियों को गांजा पत्ती सहित काबू करके उपरोक्त मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया जो उपरोक्त तीनो आरोपियों को  अदालत में किया जायेगा यदि किसी थाना, चौकी, क्राइम ब्रांच के मुकदमा में वांछित हो तो माननीय अदालत से हांसिल करें। 

 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: