चंडीगढ़- तेज रफ़्तार वाहन और आवारा पशु जी का जंजाल बनते जा रहे हैं। तेज रफ़्तार वाहन के सामने अगर अचानक आवारा पशु आ जाएँ तो बड़े हादसे हो जा रहे हैं। हरियाणा के हिसार में भी एक ऐसा ही बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ हिसार जिले में एक पिकअप पलट जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि इस हादसे में 12 लोग घायल बताये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक़ पिकअप की रफ्तार ज्यादा थी और अचानक सामने आवारा पशु आ गए और ड्राइवर संतुलन खो बैठा जिसके बाद चीख पुकार मच गई। इस हादसे में कुछ महिलाएं की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक़ पिकअप में सवार सभी लोग गांव से भिवानी गए थे और वापस लौट रहे थे। तभी हिसार जींद मार्ग पर ये हादसा हो गया। पिकअप में सभी महिलायें थीं भिवानी के किसी मंदिर में पूजा करने गईं थीं।
Post A Comment:
0 comments: