नई दिल्ली- कई राज्यों से आये दिन खबरें आती रहतीं हैं कि मलाईदार पोस्टों के लिए अधिकारियों को भुगतान करना पड़ता है। अब राजस्थान से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के करीबियों पर बड़ा आरोप लग रहा है। दौसा में एक कार्यक्रम में ममता भूपेश ने कहा कि हाल ही में एक कर्मचारी के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। जब उन्होंने उस कर्मचारी से ट्रांसफर की बात कही तो उसने कहाकि उसने इस पोस्टिंग के लिए तीन लाख रुपए कांग्रेस कार्यकर्ता को दिए हैं।
ममता भूपेश का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे उनका कहना है कि मैंने किसी से एक पैसे भी नहीं लिए और मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगी कि वो ईमानदारी से काम करें। इस तरह की बातों से उनकी इमेज खराब हो रही है।
फोन पर बात करती हूं। उनमें से कई की सच्चाई सामने आ चुकी है, यह गलत बात है।मंत्री ममता भूपेश ने बोला कि खुले मंच पर सबसे कहना चाहती हूं, अगर मैंने ट्रांसफर-पोस्टिंग की एवज में किसी से पैसा लिया हो तो कोई साबित कर दे, यहां खाली कागज पड़े pic.twitter.com/aSwYdwMvgM
— INDIA NEWS RAJASTHAN (@indianewsraj1) March 19, 2022
Post A Comment:
0 comments: