नई दिल्ली- जिसका लोगों को डर था अब वही होने लगा है। चार दिनों में तीसरी बार पेट्रोल डीजल के दाम बढे हैं। आज भी 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है इस तरह चार ही दिनों में डीजल पेट्रोल के दाम दो रूपये 40 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। माना जा रहा है कि अब खाद्य वस्तुओं के दाम भी फटाफट बढ़ेंगे। पेट्रोल डीजल के दामों पर बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने क्या लिखा है पढ़ें।
मोदी सरकार में आप 'सुबह की चाय' लें,इससे पहले 'सुबह की महंगाई' आ जाती है।पेट्रोल/डीज़ल के दाम ₹0.80 और बढ़े ।4 दिन और 3 बार में ₹2.4/L का 'विकास'..डीज़ल की थोक कीमत एक झटके में ही ₹25 बढ़ा लिए, अब⛽ पर रोज़ भाजपा महंगाई का डबल डोज़ लिए तैनात है।#PetrolDieselPriceHike pic.twitter.com/667vmlhL0q— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 25, 2022
Post A Comment:
0 comments: