नई दिल्ली- भाजपा, बसपा में मेल हो गया, यूपी में बड़ा खेल हो गया??? भाजपा ने ईवीएम से छेड़छाड़ की है, ये सब कहने वाले ओम प्रकाश राजभर अब यूपी के मंत्री बन सकते हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर यूपी विधानसभा चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़े थे और अंत तक दावा करते रहे कि सपा की सरकार बनने जा रही है। 10 मार्च को नतीजे आने के बाद उनके सुर बदल गए और कल रात्रि वो गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुँच गए और बताया जा रहा है उन्हें फिर यूपी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
मतगणना के पहले राजभर ने ईवीएम पर जमकर सवाल उठाया था और कहा था कि बनारस में तीन गाड़ियां ईवीएम मशीन लेकर निकली हैं। इस पर बवाल भी हुआ था। उसके बाद उन्होंने कहा था कि बसपा की 100 ज्यादा टिकटें भाजपा ने बांटी थीं और सबूत का भी दावा किया था लेकिन अचानक कल जो हुआ उस पर सबकी निगाह है। क्या फिर वो मंत्री बन सकते हैं?
Post A Comment:
0 comments: