फरीदाबाद। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री द्वारा फरीदाबाद के एयरफोर्स स्टेशन के 100 मीटर दायरे में बने मकानों की रजिस्ट्री खोले जाने के निर्णय से पूरे एनआईटी क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी कड़ी में एनआईटी के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने लोगों का मुंह मीठा कराते हुए इसे भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का सराहनीय फैसला करार दिया। श्री भड़ाना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर समय-समय पर आवाज उठाई, उसी का ही परिणाम है कि आज क्षेत्र की जनता को यह राहतभरा फैसला मिला।
नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि अपने विधायक कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समक्ष ये मामला प्रमुखता से उठाया था और उन्होंने आश्वासन दिया था कि भविष्य में लोगों को सरकार राहत प्रदान करेगी और आज वह मांग पूरी हो गई। पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने सरकार व प्रशासन से मांग की कि 100 मीटर दायर में रह रहे लोगों के मकान काफी जर्जर हालत में है, रजिस्ट्री न होने के कारण वह उन्हेें बेच भी नहीं सकते थे, अब उन्हें अपने मकानों को रिपेयर करने की अनुमति प्रदान की जाए वहीं 100 मीटर दायरें में रूके हुए विकास कार्याे को भी अब तेजी से पूरा किया जाए और यहां रहने वाले लोगों को भी तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद गजेंद्रपाल, डा. अत्तर सिंह, भोपाल खटाना, सुरेंद्र रावत, संजय भड़ाना, विरेंद्र राठौर, लक्ष्मण अंकल, जारिफ खान, मोहन, रवि ठाकुर, सुरेंद्र गोयल, पंडित रामभरोसे, विजय, मनोज, टिंकू नेगी, प्रदीप शर्मा, अजय, मोहित भाटी, सुनील नागर, मुकेश त्यागी, पप्पी, भीष्म नंबरदार, सतबीर अंकल, वेद नागर, मनोज त्यागी, सुरेंद्र ठाकुर, डा. माहौर, अजय अत्री, संजय अदलक्खा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: